राष्ट्रीय एकीकरण विभाग

महान विभूतियों के जन्म-दिन पर राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सदभाव कार्यक्रमों का आयोजन

प्रदेश के जनपदों के ऐसे ज्ञात-अज्ञात महानुभाव जिन्होंने स्थानीय समाज में भाई-चारे की भावनओं को विकसित करने तथा विभिन्न सम्प्रदायों के बीच आपसी मेल मिलाप के माहौल को सुदृढ़ करने में उल्लेखनीय योगदान दिया हो के जन्म दिवस मनाये जाने हेतु धनराशि स्वीकृत की जाती है। इस मद में प्रत्येक वित्तीय वर्ष में रूपये 26,25,000 की व्यवस्था की जा रही है। इस योजना में प्रत्येक जनपद को रु० 35000 की धनराशि आवंटित की जाती है।

सरकारी आदेश

क्र.सं. विषय सरकारी आदेश संख्या एवं दिनांक डाउनलोड / देखें
1 महान विभूतियों के जन्मदिवस राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सदभाव से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन सं0-324/40-2024-बजट(2)2019, दिनांक 13 जून 2024। देखें

विभाग का बजट

क्र.सं. योजना प्राविधानित धनराशि (लाख रु० में)
1 महान विभूतियों का जन्मदिन मनाए जाने हेतु 26.25