राष्ट्रीय एकीकरण विभाग

सरकारी आदेश


राष्ट्रीय एकीकरण विभाग में जारी किये गये शासनादेशों का संकलन निम्न प्रकार हैं

क्र.सं. विषय सरकारी आदेश संख्या एवं दिनांक डाउनलोड / देखें
1 राज्य एकीकरण परिषद का पुर्नगठन सं0-77/40-99-27(20)/92, दिनांक 22-1-1999।
सं0-116/40-2012-27(29)/92, दिनांक 19-10-2012।
देखें
2 गुरु गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार योजना सं0-1340/चालीस-2001-2001-15(10)/99, दिनांक-03 अगस्त,2001। देखें
3 जिला एकीकरण समितियों का पुनर्गठन सं0-415/चालीस-2012-17(27)/19, दिनांक-14 जून, 2012।
सं0-321/40-2024-बजट(2)2019, दिनांक 13 जून 2024।
देखें
4 मौलाना आजाद मेमोरियल अकादमी, लखनऊ तदर्थ अनुदान नियमावली अधिसूचना सं0-822/चालीस-14-27(75)-84, दिनांक- 18 सितम्बर,2014।
सं0-404/2024/001-27-75-84टी0सी0-1, दिनांक 16 अगस्त 2024।
देखें
5 लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस दिनांक 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाया जाना सं0-सी0एम0-34-चालीस-2001-15(24)/2000, दिनांक-05 मई,2001।
सं0-322/40-2024-बजट(2)2019, दिनांक 13 जून 2024।
देखें
6 बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेडकर का जन्म दिवस 14 अप्रैल, 2024 को मनाये जाने हेतु धनराशि की स्वीकृति सं0-246/चालीस-03-15(3)/2003, दिनांक- 27 मार्च,2003।
सं0-219/40-2024-बजट(2)2019, दिनांक 12 अप्रैल,2024।
देखें
7 महान विभूतियों के जन्मदिवस राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सदभाव से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन सं0-324/40-2024-बजट(2)2019, दिनांक 13 जून 2024। देखें
8 कौमी एकता सप्ताह का आयोजन सं0-भ0स0-20/चालीस-2013-30(विविध)2013, दिनांक- 13 नवम्बर,2013।
सं0-323/40-2024-बजट(2)2019, दिनांक 13 जून 2024।
देखें
9 स्वतंत्र भारत के वास्तुकार लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में दिनांक 31 अक्‌टूबर के स्थान पर दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को मनाये जाने के संबंध में। 40-1093/8/2021-राष्ट्रीय एकीकरण अनुशाखा-1-राष्ट्रीय एकीकरण योजना
संख्या-526/चालीस-2024-18(3)2021
देखें
10 स्वतंत्र भारत के वास्तुकार लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में मनाये जाने के संबंध में। 40-1099/8/2021-राष्ट्रीय एकीकरण अनुभाग-1-राष्ट्रीय एकीकरण योजना ।
संख्या-भास-01/चालीस-2024-18(3)2021
देखें
11 अन्तर्धार्मिक विवाहित दम्पत्ति को प्रोत्साहन देने की नियमावली 1976 सं0-2/7/73-रा०एकी०, दिनांक 16-7-1976।
सं०- 2/7/73-रा०एकी०, दिनांक 21-8-1976।
सं०- 991/चालीस-77-2/7/73, दिनांक 17-12-1977।
सं0-848/चालीस-2-20(19)/90, दिनांक 15-4-1991।
सं0-402/चालीस-10-20-(27)/06, दिनांक 30-3-2010।
सं0-354/चालीस-2015-20(27)/2006, दिनांक 21-3-2013।
सं0-325/40-2024-20(1)2023, दिनांक 13 जून 2024।
संख्या- 325/चालीस-2024-20(1),2023, दिनांक-13 जून, 2024।
देखें