राष्ट्रीय एकीकरण विभाग

मौलाना आजाद मेमोरियल अकादमी को अनुदान

मौलाना अबुल कलाम आजाद द्वारा तथा उनके ऊपर अन्य द्वारा लिखित उर्दू की पुस्तकों, पत्र पत्रिकओं का अन्य भाषाओं में अनुवाद कर उसे देश के पुस्तकालयों एवं वाचनालयों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मौलाना आजाद स्मारक अकादमी, लखनऊ, जो कि एक गैर सरकारी स्वैच्छिक संस्था है, को प्ररम्‍भ में रू० तीन लाख का वार्षिक अनुदान दिया जाता था, जिसे वित्तीय वर्ष 2014-15 में बढ़ाकर रू0 15,00,000 की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार अब प्रत्येक वित्तीय वर्ष में रू0 15 लाख की बजटीय व्यवस्था की जा रही है।

सरकारी आदेश

क्र.सं. विषय सरकारी आदेश संख्या एवं दिनांक डाउनलोड / देखें
1 मौलाना आजाद मेमोरियल अकादमी, लखनऊ तदर्थ अनुदान नियमावली अधिसूचना सं0-822/चालीस-14-27(75)-84, दिनांक- 18 सितम्बर,2014।
सं0-404/2024/001-27-75-84टी0सी0-1, दिनांक 16 अगस्त 2024।
देखें

विभाग का बजट

क्र.सं. योजना प्राविधानित धनराशि (लाख रु० में)
1 मौलाना अब्‍दुल कलाम आजाद स्मारक अकादमी लखनऊ, को अनुदान 15.00