प्रदेश में निवासरत जन सामान्य में से कोई एक महानुभाव, जिन्होंने मानवाधिकारों की रक्षा, सामाजिक न्याय एवं राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया हो तथा इस दशा में सतत् संलग्न रहे हों, का अभिज्ञान कर शासन द्वारा उन्हें गुरु गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के रूप में सार्वजिनक रूप से सम्मानित करने के उद्देश्य से गुरु गोविन्द सिंह के जन्मदिवस 5 जनवरी के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा रूपये एक लाख का नकद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। प्रदेश सरकार द्वारा यह योजना वर्ष 2001 से प्रारम्भ की गई है। इस मद में भी पूर्व की भांति प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 2.00 लाख की बजट व्यवस्था की जा रही है।