राष्ट्रीय एकीकरण विभाग

जिला एकीकरण समितियों का गठन

राष्ट्रीय एकता, भाई चारा एवं धर्म निरपेक्ष लोकतंत्र की भावना बढ़ाने तथा साम्प्रदायिक एकता, सौहार्दपूर्ण वातावरण निरन्तर कायम रखने के उद्देश्य समिति का गठन किया गया है। इन समितियों द्वारा प्रमुख त्योहारों एवं उत्सवों जैसे रक्षा-बन्धन, होली, दिवाली, ईद-बकरीद, क्रिसमस डे तथा बसन्त पंचमी सामूहिक रूप से मनाने की व्यवस्था करना तथा इन अवसरों पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानीं एवंम ऐसे व्यक्तियों, जिन्होंने साम्प्रदायिक दंगों की रोकथाम तथा नियंत्रण हेतु अपनी जान खतरे में डाल कर दूसरे सम्प्रदाय के सदस्यों की जान बचायी हो एवं अन्तर्धार्मिक विवाह प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत पुरस्कृत किये गये को आमंत्रित कर सम्मानित करना होता है, ताकि समाज के अन्य लोग उनसे प्रेरणा ले सकें। इस मद में प्रत्येक वित्तीय वर्ष में रूपये 15,00,000 की बजट व्यवस्था की जा रही है।

सरकारी आदेश

क्र.सं. विषय सरकारी आदेश संख्या एवं दिनांक डाउनलोड / देखें
1 जिला एकीकरण समितियों का पुनर्गठन सं0-415/चालीस-2012-17(27)/19, दिनांक-14 जून, 2012।
सं0-321/40-2024-बजट(2)2019, दिनांक 13 जून 2024।
देखें

विभाग का बजट

क्र.सं. योजना प्राविधानित धनराशि (लाख रु० में)
1 जिला एकीकरण समिति 15.00