लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस दिनांक 31 अक्टूबर को प्रतिवर्ष " राष्ट्रीय अखण्डता दिवस " के रूप में मनाया जाता है। इस सम्बन्ध में विभाग के शासनादेश दिनांक- 5 मई 2001 में प्रत्येक जनपद को रूपये 5000/- की धनराशि स्वीकृत की जाती रही है। आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु वर्तमान लोकप्रिय सरकार द्वारा प्रश्नगत मद में रू0 5 हजार से बढाकर रू0 50 हजार प्रति जनपद (लखनऊ को छोडकर) तथा मुख्यालय लखनऊ पर जिलाधिकारी लखनऊ के माध्यम से प्रशनगत कार्यक्रम के आयोजन हेतु रू0 5 लाख की बजटीय व्यवस्था अर्थात कुल रू0 42 लाख की धन व्यवस्था प्राविधानित की गयी है। भारत सरकार की ओर से निर्गत निर्देशों के अनुसार राष्ट्रीय एकता के संबंध में निम्न शपथ को ग्रहण करने के निर्देश सभी आयोजित कार्यक्रमों में किए गए हैं:-
शपथ
" मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयास करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदृष्टि एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ।"